Ticker

6/recent/ticker-posts

कुसुवां गांव में सफाई कर्मियों की मनमानी चरम पर, चारों तरफ फैली गंदगी, गांव में बढ़ रही संक्रमित बीमारियां...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुशुवां में इन दिनों चारों तरफ गंदगी गंदगी देखने को मिल रही है, ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी कभी भी ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने नहीं आता है, ग्राम पंचायत में बनी नालियां पूरी तरह चोक हो गई हैं उनमें कीचड़ बढ़ जाने की वजह से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी चारों तरफ रोड पर बहता रहता है, जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानियां होती है, वही नालियों की साफ सफाई नही होने के कारण नालियों से निकलने वाला पानी खड़ंजा रोड पर जमा हो जाता है जिसमें भारी मात्रा में मच्छरों की पैदावार बढ़ जाती है, मच्छरों की बढ़ती पैदावार के चलते तमाम खतरनाक बीमारियां उपज रही है, ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी सफाई कर्मियों पर कोई असर नही हुआ है बल्कि सफाई कर्मी  शिकायत कर्ताओं के घर पर जाकर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं और धमकी देते हैं कि जो कोई विरोध करेगा तो उसे मारपीट कर उल्टा उसके खिलाफ एससी-एसटी जैसे आरोपों में जेल भेजवा देंगे, हम अधिकारियों को पैसा देते हैं हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है कई प्रधानों पर हम एसीएसटी का मुकदमा लिखवा चुके हैं, सफाई कर्मियों की इस तरह की कार्यशैली को देखते हुए ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments