रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
प्रयागराज : जनपद में नवंबर 2021 दो बार मे संविदा कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए निकाल दिया गया, उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ द्वारा कई बार सभी अधिकारियों से पत्र लिखकर जवाब मांगा लेकिन विभाग के अहणियल अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी, फिर 28 नवंबर 2021 को इनको क्रमिक अनशन का नोटिस दिया गया, लेकिन फिर भी उन्होंने व्दिपक्षी वार्ता के लिए नहीं बुलाया, जिसके कारण आज हम लोग 10:00 बजे से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं धरना 24 घंटे चलता रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम लोगों को विभाग में पुनः वापस किया जाए और जो हम लोग ड्यूटी किए हैं उसकी सारी तनख्वाह हमको दिलाई जाए ।
0 Comments