Ticker

6/recent/ticker-posts

गौवंश की मौत पर जिम्मेदारों ने साधा मौन, सराय अकिल थाना क्षेत्र में मरे हुए मिले गौवंश है अनदेखी के गवाह...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
 

कौशाम्बी : जनपद में चाहे सरकार कितना भी प्रयाश करले लेकिन शिकारी अपना शिकार कर लेता है गौवंश तस्करी को रोकने को लेकर सरकार ने कितने प्रयास किए लेकिन सराय अकिल थाना अंतर्गत इस तरह की घटना को देखते हुए लगता है कि गौतस्करी अभी भी पूर्ण रूप से सक्रिय है ।
बतादे कि सराय अकिल थाना अंतर्गत बेनीराम कटरा चौकी क्षेत्र के ग्राम बैरामत करारी उर्फ बैरगांव के बाहर घूरि रोड पर सड़क किनारे पेड़ो से लगभग दो दर्जन से अधिक गौवंश भूखे प्यासे बंधे मिले, वहीं पर भूख के कारण तीन गौवंश मरे हुए मिले हैं, जिन्हें कुत्ते नोचकर खारहे थे, दो गाय तो गर्भवती थी, जिनके पेट के अंदर से कुत्ते बच्चे को खींच कर खा रहे थे, इस घटना को देख कर दिल दहल उठा कि गौ माता कही जाने वाली गाय की यह दश हो गई है, कौन झेलेगा इस पाप को लोगों के दबी जुबान बया कर रही थी, आखिर किसके इशारो पर यह तस्करी का कार्य अभी‌ तक चल रहा है, कौन है वह मास्टरमाइंड क्ष, क्या प्रशासन इसकी जांच करेगी।किस पर कार्यवाही करेगी, क्या तश्कर पकड़े जाएंगे, सराय अकिल इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा मौके पर पहुँच कर सभी गौवंशो को आजाद करवाया और गांव मएब स्थित गौशाला में भेजवा दिया है, मरे हुए गौवंशो को दफना दिया गया, क्या इतने से ही मामला शांत हो जाएगा या फिर कुछ कार्यवाही भी होगई ।

Post a Comment

0 Comments