Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्री राशन वितरण की धज्जियां उड़ा रहें बारा क्षेत्र के कोटेदार, लाभार्थियों को नहीं बांट रहा राशन...

रिपोर्ट- राजकुमार

प्रयागराज : जनपद के यमुनापार क्षेत्र में मोदी योगी सरकार के द्वारा संचालित प्रतिमाह वितरण होने वाला राशन बारा तहसील के कई कोटेदारों द्वारा आज तक वितरण नहीं किया गया है। जिससे जनता में आक्रोश मचा हुआ है। दिसम्बर माह बीतने वाला है कब तक लाभार्थियों को राशन मिलेगा कुछ दिन में जनवरी माह आने वाला है जबकि सरकार द्वारा माह में दो बार राशन वितरण किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है जिले के छोटे बड़े सम्बंधित अधिकारी आज तक मूकदर्शक बने हुए हैं जिससे कार्ड धारको के सामने 2 जून रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है योगी मोदी सरकार के निशुल्क राशन वितरण योजना की सफलता पर अधिकारी ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन बारा क्षेत्र में कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा हैं वहां जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है बारा क्षेत्र  के कोटेदार और अधिशासी अधिकारी योगी मोदी सरकार की छीछालेदर कराने पर लगे हैं बारा में राशन वितरण न किए जाने के मामले में यदि जिलाधिकारी ने जांच कराई तो अधिशासी अधिकारी बारा क्षेत्र और कोटेदारों की मुसीबत बढ़ सकती है

Post a Comment

0 Comments