रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में चल रहे जिला स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता में बुधवार को पूरे अयोध्या की टीम ने पुलिस लाइन कौशाम्बी की टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया, मनौरी में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधानसभा शहर पश्चिमी के समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत सिंह पटेल ने किया, इस प्रतियोगिता में लगभग 15 टीमों ने भाग लिया, जिला बालीवाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें पूरे अयोध्या और पुलिस लाइन की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, बुधवार को पूरे अयोध्या चरवा की टीम को 25-21 और 23-18 से हराकर शील्ड पर कब्जा किया, सपा नेता रमाकांत सिंह पटेल ने विजयी टीम के खिलाड़ियों को शील्ड के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, प्रतियोगिता के आयोजक परम देव सिंह पटेल रहें, प्रतियोगिता के संरक्षक जिला पंचायत सदस्य नेपाल सिंह पटेल, प्रीतम सिंह पटेल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इस दौरान राकेश सिंह पटेल, भोला सिंह, विमल पांडेय, हैदर रिजवी, संजय सिंह, भंवर सिंह, मोनू सिंह, रविकांत यादव, और विजय सिंह आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहें ।
0 Comments