Ticker

6/recent/ticker-posts

मऊआइमा में कांवर यात्रा में उमड़ा भक्तों की भीड़, हजारों की संख्या में लोग मौजूद...

रिपोर्ट-संदीप गुप्ता

प्रयागराज : मऊ आइमा मंगलवार को नागपंचमी के पावन पर्व पर बजरंगदल के नेतृत्व में विशाल कांवर यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में कांवरियां डीजे की धुन में नाचते गाते हुए बागी से होते हुए, मऊआइमा कस्बा, थाना पड़ाव, सुल्तानपुर खास, छपाही बाग, मरखामऊ से बांका जलालपुर स्थित बांकेश्वर नाथ धाम में समापन किया गया। जगह जगह पर हिंदू व मुस्लिम धर्म के लोगों ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। तथा अलग अलग स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्य ने सभी भक्तों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों से ही यात्रा भव्यता की ओर है।

इस मौके पर कैप्टन सत्य प्रकाश जिला प्रचारक प्रेम सागर, जिला धर्म जागरण संयोजक आरएसएस दिनेश मौर्या, यात्रा संस्थापक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्या, व्यवस्थापक चन्द्रसेन यादव, संयोजक अमन मौर्या, संरक्षक आशीष विहान, सतेंद्र मणि शुक्ला, मार्ग व्यवस्थापक अजय अग्रहरि, हरीश मौर्या,  प्रमोद यादव,जय प्रकाश पटेल, धर्मेद्र पासी, लाल बहादुर पटेल समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments