Ticker

6/recent/ticker-posts

पीपल गांव के बेलगाम चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान से की अभद्रता, मामूली विवाद में किया गाली गलौज, विपक्षियों से बनाई सांठगांठ...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज : जनपद में थाना धूमनगंज के अंतर्गत पीपल गांव में स्थित चौकी के चौकी इंचार्ज की मनमाने इन दिनों काफी हद तक बढ़ गई है, फरियाद लेकर चौकी में आने वाले संभ्रांत लोगों को भी चौकी इंचार्ज की बदतमीजी और बेहयाई का सामना करना पड़ता है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भोपतपुर ग्राम प्रधान विजय बहादुर निषाद का भाई शिव प्रकाश पुत्र राजकुमार निषाद शराब पीकर अपनी बहन करिश्मा को प्रॉपर्टी के लिए मारपीट और गाली गलौज कर रहा था, जब इसका विरोध ग्राम प्रधान विजय बहादुर ने किया तो उक्त झल्ला गया और गाली गलौज करते हुए ग्राम प्रधान से मारपीट करने लगा, किसी तरह परिवार के अन्य सदस्यों ने मामला शांत कराया, दूसरे दिन मामला पुलिस चौकी तक गया जहां पर चौकी इंचार्ज ने आरोपी भाई से सांठगांठ बना ली और ग्राम प्रधान विजय बहादुर निषाद को बेइज्जत करने का मंसूबा बना डाला, जैसे ही विजय बहादुर चौकी में पहुंचे चौकी प्रभारी ने गाली गलौज करते हुए चौकी में बैठा दिया और धमकी दिया कि ज्यादा प्रधानी ना दिखाया करो नहीं तो किसी मामले में लपेट कर जेल में सड़वा देंगे, पीपल गांव चौकी प्रभारी के ऐसे रवैए से पीड़ित प्रधान काफी आहत है, ग्राम प्रधान ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बेलगाम चौकी प्रभारी पर कार्यवाही कराने किया मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments