ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश पर अवैध बालू भंडारण करने वाले बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन का हंटर चल गया है, खनन माफिया पर कार्यवाही करते हुए खनन टास्क फ़ोर्स की टीम ने अवैध भंडारण की गई 2490 घनमीटर बालू को सीज कर दिया है, बता दें कि एसडीएम सदर प्रखर उत्तम ने शर्किल पुलिस ऑफीसर वाई के नारायण और खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी करके अवैध तरीके से डम्प की गई बालू को सीज कर दिया है जिसमें महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर, ढेरहा, भवनसुरी तथा मुबारकपुर में 2490 घन मीटर अवैध बालू का भंडारण पाया गया ।
जिसके बाद एसडीएम सदर के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस और खनन की टीम ने अवैध बालू को सीज कर दिया, प्रशासन की इस कार्यवाही से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, अभी भी चायल सर्किल के कई जगहों पर भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण मौजूद बताया जा रहा है ।
0 Comments