रिपोर्ट-घनश्याम यादव
कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना अंतर्गत डोरमा गांव के समीप स्थित बीज गोदाम का गेट चोरी करते ग्रामीणों ने 2 चोरों को पकड़ा है, चोर ई रिक्शा चालक बताए जा रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है इनका एक साथी युवक हुआ फरार हो गया है, लोगों की सूचना से मौके पर पहुंची सैनी पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया, चोरों का नाम रॉकी निवासी वार्ड नम्बर 3 शांति नगर अझुआ, प्रदीप मौर्य पुत्र अम्बोल, सुनील मौर्य पुत्र अम्बोल मौर्य बताया जा रहा है, जिन्हें लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है ।
0 Comments