Ticker

6/recent/ticker-posts

कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, लगातार बारिश ने बरपाया कहर...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कच्चा मकान ढहने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज बारिश के कारण साधना देवी के कच्चे मकान की दीवार में सीलन भर गई थी, जिससे मकान भरभराकर गिर गया। हादसे के समय साधना देवी अपनी दोनों बेटियों के साथ घर में मौजूद थीं। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर मां और बेटियों को बाहर निकाला। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने साधना देवी और उनकी मां प्रेमा देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल छोटी बेटी आराधना का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

गरीबी बनी मौत की वजह, नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास...

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि साधना देवी लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर पाने के लिए प्रयासरत थीं। उन्होंने कई बार खंड विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, कमिश्नर, सांसद और विधायक तक से पक्का मकान दिलाए जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका। मजबूरी में वे अपनी दोनों बेटियों के साथ एक झोपड़ी नुमा कच्चे मकान में जीवन यापन कर रही थीं।

स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आज भी अफसरशाही हावी है और पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह की मौतों के बाद भी व्यवस्था में बदलाव होगा, या फिर जरूरतमंद ऐसे ही दर-दर भटकते रहेंगे?

प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल...

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अभी तक किसी ठोस सहायता या जांच की घोषणा नहीं की गई है। गांव वालों की मांग है कि मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाए और घायल आराधना के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

Post a Comment

0 Comments