Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात, मंदिर में घंटा चोरी करने वाले बदमाश मुठभेड़ में दबोचे गए...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की सक्रियता और सूझबूझ से एक बड़ी चोरी की वारदात को टाल दिया गया। घटना 1 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे की है, जब लोधौर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि भैरो बाबा मंदिर से घंटा चोरी में लिप्त दो संदिग्ध दुर्गापुर गांव के पास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविंद बिंद घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जबकि दूसरा बदमाश अयोध्या प्रसाद को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ स्थल से दो देसी तमंचे, चार जिंदा और तीन खोखा कारतूस, 12 चोरी के मंदिर के घंटे, अवैध औजार, फर्जी आधार कार्ड और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की इस साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैला रहे शातिर चोरों पर लगाम लगी है। पुलिस की मुस्तैदी से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments