रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज अंतर्गत बरमतपुर गांव का रहने वाला एक चौकीदार पुलिसिया तेवर का दंश झेल रहा है, शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार सांत्वना का हवाला देकर कन्ना काट रहे हैं, बता दें कि पीड़ित चौकीदार अपने पुस्तैनी मकान का बटवारा होने के बाद उसी में अपने हिस्से पर निवास कर रहा है, चौकीदार का आरोप है कि उसका बड़ा भाई रामखेलावन उसकी दीवाल के समीप गहरा गड्ढा खोद दिया है जिससे उसका मकान गिरने की कगार पर आ गया है विरोध करने पर उसका भाई उसे गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकियां दे रहा है, चौकीदार ने जब मामले की शिकायत शहजादपुर चौकी इंचार्ज सुमित आनंद से किया तो आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने चौकीदार को गाली गलौज देकर चौकी से भगा दिया, जिसकी शिकायत चौकीदार ने अब तक नीचे से लेकर ऊपर तक पुलिस के अधिकारियो से किया लेकिन अभी तक चौकीदार को न्याय नहीं मिला है, अंधेर नगरी चौपट राजा वाला खेल जिम्मेदार खेल रहे हैं, चौकीदार एसआई सुमित आनंद की गाली गलौज और धमकी भरे अपशब्दों से काफी भयभीत और आहत है, पीड़ित चौकीदार का कहना है कि उसका दबंग भाई इंचार्ज से सांठगांठ बनाकर काफी मनबढ़ हो गया है और किसी दिन खूनी घटना को अंजाम दे सकता है, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments