रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर पावन में मनरेगा मजदूरों के बजाय ग्राम प्रधान जेसीबी मशीन से अमृत सरोवर बनाने के लिए तालाब की खुदाई करा रहा है, ग्रामीणों आरोप है कि सरकार और विभागीय अधिकारियों को दिखाने के लिए तालाब पर मजदूरों को खड़ा करा कर फोटो खिंचवा लेता है, आपके बता दें कि एक तरफ जहां सरकार मनरेगा के तहत ग्राम सभाओं में स्थित प्रमुख तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में परिवर्तित करना चाह रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ग्राम प्रधान और सचिव तालाबों की खुदाई मनरेगा मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीनों से कराने में लगे हुए हैं, इसी तरह अहमदपुर पावन ग्राम प्रधान ने अपने चहेतो के नाम पर जॉब कार्ड बनवा दिया है साथ ही मास्टर रोल पर भरकर उनकी हाजिरी लगाकर मजदूरी उनके खातों में लगा रहा है, अगर देखा जाए तो भगवतपुर विकास खंड के कुछ गांवों के ग्राम प्रधानों के द्वारा इसी तरह से कार्य कराया जा रहा है, अहमदपुर पावन गांव के एक जॉब कार्ड धारक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि तालाबों में पूरी रात जेसीबी मशीनें चलती हैं दिन में मनरेगा मजदूर फावड़े से उसी मिट्टी को समतल कर तालाब के भीटो पर फेंकते हैं, अहमदपुर पावन गांव का प्रधान इतना दबंग है कि वह खुलेआम दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से तालाब पर कार्य कराता है, साथ ही तालाब से निकलने वाली अधिकतर मिट्टी को बाहर विक्रय भी कर लेता है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के आदमी घर-घर आकर मनरेगा मजदूरों का फिंगर लगवा लेते हैं, कुछ मजदूरों ने यह भी बताया कि जिस तालाब की खुदाई वह करते हैं उसमें पहले से ही जेसीबी से खुदाई की जा चुकी रहती है, अधिकारी आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं ब्लॉक के कुछ अधिकारी भी आकर उनकी काम करने की फोटो खींच कर ले जाते हैं, अब सोचने वाली बात यह है कि जिन तालाबों को पहले से ही जेसीबी मशीन खोद चुकी है, उसमें ग्राम प्रधान महज औपचारिकता को पूरा करने के लिए मनरेगा के मजदूरों को दिखा रहे हैं, इस संदर्भ में जब भगवतपुर खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तालाबों की खुदाई मनरेगा के तहत मजदूरों से कराई जा रही है ना की जेसीबी मशीनों से, जानकारी होने पर कार्यवाही अवश्य की जाएगी, फिलहाल अहमदपुर पावन ग्राम पंचायत के ग्रामीण मजदूरों की माने तो उनको मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है, ग्राम प्रधान उनको साल में बिना काम किए मुफ्त में कुछ पैसे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा करके उनसे हर तरह की औपचारिकता को पूरी करा लेता है और उनके खाते में आई हुई रकम को साथ में जाकर बैंकों से निकलवा कर बंदरबांट कर लेता है, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर ग्राम प्रधान पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments