रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव की रहने वाली नथिया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा चार महीने पहले हुआ था जब वह अन्य ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान कर लौट रही थीं। अब इस घटना में बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित कंचनलाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 30 मार्च 2025 को उनकी पत्नी नथिया देवी गांव के अन्य दो-तीन लोगों के साथ कड़ा धाम से गंगा स्नान कर सीएनजी ऑटो से घर लौट रही थीं। इसी दौरान सेलरहा पश्चिम गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो (UP73C1809) ने तेज रफ्तार में आकर सीएनजी को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया।
हादसे में नथिया देवी को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य सवार अशर्फीलाल और श्रीमती पत्नी संतलाल भी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में नथिया देवी को एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पीड़ित पति ने पत्नी का अंतिम संस्कार करने के बाद बोलेरो गाड़ी और उसके चालक की जानकारी जुटाई। चार महीने की लगातार कोशिशों के बाद वाहन की पहचान होने पर बोलेरो चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
0 Comments