रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय संस्थान राजकीय बाल गृह शिशु एवं राजकीय बाल गृह बालिका, राजकीय महिला शरणालय एवं राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया तथा वहां पर व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों एवं बालिकाओं से राखी भी बंधवाई एवं उनके द्वारा बच्चों को उपहार एवं मिठाईयां वितरित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments