ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती क्षेत्र स्थित हरिश्चंद्र वाटिका में रविवार को भव्य विश्वकर्मा समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा शामिल हुए। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद समाज के लोगों ने उन्हें फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने सम्मेलन में जुटी हजारों की भीड़ से समाज में आपसी एकजुटता बनाए रखने और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संगठन ही समाज की तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। सम्मेलन में मौजूद विभिन्न वक्ताओं ने भी शिक्षा और संगठन को समाज की प्रगति की कुंजी बताया। एक अधिकारी ने कहा कि बच्चों की सही शिक्षा देना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है। यदि घर से ही गलत आदतें दी जाएंगी तो वही आगे चलकर बच्चे के चरित्र का हिस्सा बन जाएंगी।
इस अवसर पर जिला सपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर वर्मा, रमाकांत पटेल, जॉंटी यादव, सम्ध्यमेल कृष्णा विश्वकर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, श्री चंद विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, अमित कुमार विश्वकर्मा, पंकज मनु विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, दयानंद विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे और सम्मेलन की सफलता में योगदान दिया।
0 Comments