रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत जी ने आज प्रयागराज स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद पार्क में बनाए जा रहे टेनिस कोर्ट्स का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कोर्ट बनाने में प्रयोग किए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता की स्वयं जांच की। उन्होंने मानक के सापेक्ष जो मैटेरियल जिस अनुपात में प्रयोग किया जाना था उसके बारे में आवश्यक जानकारी ली तथा कार्यों में अपेक्षाकृत गुणवत्ता ना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभी तक बनाए गए कोर्ट्स में प्रयोग किए गए मैटेरियल की टेक्निकल जांच करा कर आख्या उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में टेनिस कोर्ट्स मे लगाए जा रहे मैटेरियल का ठीक से अनुश्रवण ना करने पर स्मार्ट सिटी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी को शो कॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने टेनिस कोर्ट्स में लगे इलेक्ट्रिक पोल्स की हाइट को भी कम करते हुए सभी कोर्स में अपेक्षित प्रकाश की व्यवस्था करने को भी कहा है। तत्पश्चात उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बनाए जा रहे हैं जोगिंग ट्रैक का भी निरीक्षण करते हुए उसको बनाने में प्रयोग किए जा रहे मैटेरियल की भी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रेंडम बेसिस पर जोगिंग ट्रैक के एक हिस्से में खुदाई कराते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में निर्धारित मानक के अनुसार जिस अनुपात में मैटेरियल का प्रयोग होना था उसकी जांच कराई। यहां पर भी कार्यों में अपेक्षाकृत गुणवत्ता ना पाए जाने पर खासी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यदाई संस्था को शो कॉज नोटिस देने के निर्देश दिए।
0 Comments