रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा को पुलिस अधिकारियों ने चरवा थाना से स्थानांतरित कर दिया है, उनके स्थानांतरण के बाद चरवा थाना में उनके सम्मान में एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा को माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया, इस मौके पर मौजूद क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने कहा कि चरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कहा कि संतोष कुमार शर्मा के कार्यकाल में अनुशासन और न्याय पूर्ण तरीके से पीड़ितों के समस्याओं का समाधान हुआ है, आम जनमानस संतोष कुमार शर्मा के कार्यों से संतुष्ट रही है इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि आप सब लोगों का जो प्यार अपनापन और विभागीय कार्यों में सहयोग मिला है उसे भुलाया नहीं जा सकता है ।
उन्होंने क्षेत्र की गणमान्य जनता, पत्रकारों और विभागीय पुलिस जनों का आभार व्यक्त कर रहा हूं, इस मौके पर सब इंस्पेक्टर परवेज अली, अनिल कुमार सिंह, चंद्रबली सरोज, दिलीप कुमार सिंह, बलराम सिंह, अमित कुमार दुबे, मुंशी शशि यादव, धर्मराज यादव, दीवान ओमप्रकाश गौतम, हेड कांस्टेबल रमेश चंद सरोज, रत्नेश सिंह, कांस्टेबल सुमित यादव, भानु प्रताप सिंह, अमित यादव, उपेंद्र चौहान, सूरज जयसवाल, अर्जुन सिंह, अर्जुन चौधरी, परमेश, अजय यादव, अंकुर कुशवाहा, गौरव साहू, महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी, क्षमा शर्मा, प्रीति उपाध्याय, सीमा सरोज, राखी, पत्रकार जैग़म हलीम, हीरालाल कुशवाहा, गणेश साहू, अमित विश्वकर्मा, मिश्रीलाल, अनूप केशरवानी, श्रीकांत यादव, चंद्रभान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
0 Comments