Ticker

6/recent/ticker-posts

रहौनी गांव में दबंगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर किया अवैध कब्जा, बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत रहौनी गांव मजरा जलालपुर साना में ग्राम पंचायत की भूमि पर कुछ दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है, दबंग ग्राम पंचायत की भूमि पर मकान और अवैध निर्माण कराकर कब्जा जमा लिए हैं जिसकी शिकायत गांव के ही शिवलाल ने कई बार स्थानीय तहसील में किया लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई है, शिकायतकर्ता शिवलाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद अधिकारी दबंगों से सांठगांठ बना लेते हैं जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं करते हैं ।

अधिकारियों की उदासीनता और घूसखोरी के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं वह ग्राम पंचायत की बची कुची भूमि पर भी अपना कब्जा तेजी से जमा रहे हैं, शिकायतकर्ता ने अब जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर दबंगों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments