रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेवरा गांव के ग्रामीणों ने थाना पूरामुफ्ती के एक अमरनाथ नाम के सिपाही पर धन उगाही करने का आरोप लगाया है, तेवारा गांव के रहने वाले पीड़ित धारा सिंह का कहना है कि उसका पत्नी से कुछ बात विवाद चल रहा है, कहीं से उच्च अधिकारियों को भ्रमित करके उसकी पत्नी शिकायत करती रहती है, एक शिकायत को लेकर पूरामुफ्तई थाना का अमरनाथ नाम का सिपाही अक्सर उसके घर पर आ जाता है और उसे जेल भेज देने, थाना में ले जाकर बंद कर देने के नाम पर पैसे की मांग करता है, आरोप है कि उक्त सिपाही ने 5000 हजार की मांग किया था ना पाने के एवज में धारा सिंह से 1000 हजार रुपए वसूल लिया है, वहीं कुछ गांव की महिलाओं का भी कहना है कि सिपाही अक्सर गांव में घूमकर लोगों को डराता धमकाता रहता है और थाना से झूठे मामले बनाकर उनसे धन उगाही करता है, सिपाही की इस हरकत से पूरा गांव परेशान है ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर सिपाही को क्षेत्र से हटाने की मांग कर रहे हैं ।
0 Comments