रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ के जवानों ने जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज में एसओ कोखराज गणेश प्रसाद सिंह की अगुवाई मे फ्लैग मार्च किया है, सहायक कमण्डेन्ट सरोज कुमार और निरीक्षक ज्ञान चन्द्र, विजयकान्त पांडेय, निरीक्षक अविनाश मिश्रा 101 बटालियन आरएएफ शांति पुरम प्रयागराज उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी गणेश प्रसाद सिंह अपनें सहयोगियों के साथ कोखराज थाना क्षेत्र में भ्रमण किया साथ ही शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति साफ-सुथरी और सुदृढ़ बनाए रखने की लोगों से अपील की, उन्होंने ने लोगों को सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मौजूद लोगों से क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की, जिससे अराजक तत्वों के द्वारा षड्यंत्र, दंगा फसाद होने की स्थिति पर तत्काल काबू पाया जा सके, इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे ।
0 Comments