Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण...

रिपोर्ट- राजकुमार


प्रयागराज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने ध्वजारोहण किया तथा संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।  जिलाधिकारी ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनांे को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है। हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा लहरा रहें है। हम उस जनपद के वासी है, जहां पर चन्द्रशेखर आजाद, अब्दुल मजीद और बहुत सारे हमारे देश भक्तों ने देश के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि यहां पर हर वर्ष माघ मेला, 06 वर्ष पर कुम्भ मेला और 12 वर्ष पर महाकुम्भ मेला लगता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेटगणों के अलावा सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments