Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय बालक की हुई मौत, बहन के साथ निकला था घर से बाहर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेदौ गांव में बीती रात 12 वर्षीय अनुराग यादव पुत्र लाल बहादुर यादव की हत्या कर दी गई, सूचना के बाद घटना स्थल पर एसपी जमुनापार,‌‌ सीओ करछना, थाना औद्योगिक प्रभारी सहित मौके पर पहुंच गए, मौका मुआयना करने के बाद परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है,‌ वहीं पुलिस अधीक्षक यमुनापार का कहना है कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है जिससे मौत के सही समय और कारणों को पता लग सके, परिजनों का कहना है कि वह अपनी बहन के साथ गांव के बाहर घूमने गया था और देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो खोजबीन करने पर मूर्छित हालत में पाया गया ।

जब उसे इलाज के लिए ले गए तो हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की बहन भी उसके पास बेहोश पड़ी हुई पाई गई थी, जिस पर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने की बात कही है, बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments