Ticker

6/recent/ticker-posts

बम्हरौली गांव में बारिश के चलते गिरा कच्चा घर, लगातार हो रही बारिश ने छीन लिया गरीब का आशियाना...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों हो रही लगातार बारिश गरीबों के लोगों के लिए खासी मुसीबत बन गई है आए दिन गरीबों के आशियाने ढह रहे हैं, बारिश के चलते बने कच्चे मकान गिरने का ताजा मामला सिराथू तहसील के बम्हरौली ग्राम से समाने आया है जहां पर रुपा देवी पत्नी संतोष कुमार का कच्चा मकान ढह गया, मंगलवार की बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक गरीब परिवारों के सर से छत छीन ली है, गलीमत यह रही कि समय रहते लोग घर से बाहर निकल गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, पीड़ित परिवारों का कहना था कि रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास मकान ढह गया, तब से अभी तक कोई भी सरकारी कर्मचारी सूचना देने के बाद भी मौके पर मुआयना करने नही आया है ।

Post a Comment

0 Comments