ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में उप खंड अधिकारी अखिलेश कुमार और अवर अभियंता अशोक कुमार के नेतृत्व में कस्बा चरखारी में मेगा डिस्क कनेक्शन अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कस्बा के मोहल्ला, वार्ड नवादा, अमरगंज, घुसियाना के 15 लाख रुपए धनराशि तक के बकायेदारों के 60 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए, वहीं टीम ने इन वार्ड में अन्य उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन मीटर, केबिल आदि चेक की गयी, जेई अशोक कुमार ने कहा कि कस्बा के विद्युत बकायेदार डिस्क कनेक्शन से बचने हेतु अपना विधुत बकाया जमा करें, चैकिंग अभियान टीम में विधुत कर्मी अतहर अहमद, सतीश सेन, सुनील, अजीज उर्फ शकील आमिर खान आदि मौजूद रहें ।
0 Comments