ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में स्वास्थ्य विभाग का डिलमुल रवैया किसी से छुपा नहीं है स्वास्थ विभाग के कर्मी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं और लापरवाह ढंग से कार्य कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला विकास खंड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तेवारा से सामने आया है जहां पर 2 वर्षीय बच्चे को गतल दवा पिलाने से उसकी हालत गंभीर हो गई है, दवा उसके चेहरे पर रिएक्शन कर गई है, परिजनों ने गांव के ही तीन आशाओं पर पोलियो ड्रॉप पिलाने के दौरान गलत दवा पिलाने का आरोप लगाया है, वहीं मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस और स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों से करते हुए आसाओं पर कार्यवाही करने मांग की है, जानकारी के लिए बतादें कि तेवारा गांव के रहने वाले सोभनाथ पुत्र बालादीन का आरोप है कि 20 सितंबर 2022 को वह खेती किसानी करने के लिए अपने खेत चला गया था घर पर छोटे बच्चे अकेले थे उसी दौरान गांव की ही आशा बहू पोलियो ड्रॉप पिलाने आई और उसके छोटे बेटे कार्तिक को जिसकी उम्र 2 वर्ष है पोलियो की दवा पिला दिया, कुछ देर बाद दवा उसको रिएक्शन कर गई और उसकी हालत गंभीर हो गई, दूसरे बच्चे की सूचना पर पीड़ित खेत से भागकर घर आया तो देखा कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है आनन फानन में उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को दवा ने रिएक्शन कर दिया है ।
दवा के रिएक्शन से बच्चे के चेहरे पर सूजन आ गई है जिससे उसकी हालत गंभीर बन गई है, पीड़ित का कहना है कि बच्चा पहले बुखार से पीड़ित था आशाओं ने उसकी नामौजूदगी में बिना जाने समझे ही बच्चे को पोलियो की दवा पिला दी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है, पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से किया है शिकायत में पीड़ित ने लापरवाह आशाओं पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments