ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने अपना शीतकालीन समय सारिणी जारी कर दी है, 30 अक्टूबर से नई समय सारिणी के अनुसार ही फ्लाइटें प्रयागराज से उड़ान भरेंगी, हालांकि ठंड के महीने में इस बार यात्रियों को किसी अतिरिक्त फ्लाइट की सुविधा नहीं मिलेगी, नई समय सारिणी में किसी भी नई फ्लाइट को जगह नहीं दी गई है, डीजीसीए द्वारा 30 अक्टूबर से मार्च तक की नई समय सारिणी जारी कर दी गई है, पंडित दीनदयाल उपायध्याय एयरपोर्ट बम्हरौली से शीतकालीन फ्लाइटें पांच मिनट से चार घंटे तक के बदले हुए समय पर उड़ान भरेंगी, नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए की नई समय सारिणी 30 अक्टूबर से मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगी, यानी अगले पांच महीने तक फ्लाइटों के उड़ने और लैंड होने का समय बदल जाएगा इसके बाद समर शेड्यूल लागू कर दिया जाएगा, एअरपोर्ट से उड़ान भरने वाली प्रमुख फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 12.40 की जगह दोपहर 3.35 बजे उड़ान भरेगी।क्ष, मुंबई की फ्लाइट 2.30 की जगह 1.30 बजे मिलेगी, भुवनेश्वर की फ्लाइट 11.55 की जगह 12 बजे उड़ेगी, रायपुर की फ्लाइट शाम पांच बजे की जगह 4.50 बजे रवाना होगी ।
0 Comments