Ticker

6/recent/ticker-posts

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में फिर छात्रों ने किया आत्‍मदाह का प्रयास, लगातार कर रहे प्रदर्शन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया है, मंगलवार को एक साथ कई छात्रों ने आत्‍मदाह की चेतावनी देते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया है हालांकि पुलिस ने उन्‍हें पकड़ लिया, फायर ब्रिगेड से केरोसीन में भीगे छात्रों पर पानी की फुहार डाली गई, छात्र आज आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं आइए तस्‍वीरों में देखें कि इलाहाबाद विश्‍वविद्याल परिसर में फीस वृद्धि के विरोध में छात्र क्‍या कर रहे हैं, बतादें कि इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में परिसर स्थित कुलपति कार्यालय के बाहर भी छात्रों का हंगामा चल रहा है, मंगलवार को अभी कुछ देर पूर्व परिसर में कुलपति कार्यालय के भवन की बुर्ज पर एक छात्र रसोई गैस सिलेंडर के साथ पहुंच गया, उसका नाम आयुष बताया जा रहा है बताते हैं कि वह कूदने या आत्‍मदाह की चेतावनी दे रहा था उसे पुलिस ने पकड़ कर सुरक्षित नीचे उतार लिया, अभी कल सोमवार को एक छात्र ने आत्‍महत्‍या के लिए अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल लिया था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के भवन पर चढ़े छात्रों ने पुलिस को खूब परेशान किया ।

Post a Comment

0 Comments