रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली से कुछ दूर किराए के मकान में रह रहे बैंक कैशियर की शुक्रवार की सुबह विद्युत करेंट से मौत हो गयी है, बैंक कर्मी की मौत होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है, मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद निवासी अक्षय कुमार सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा की देवीगंज शाखा में कैशियर के पद पर तैनात थे कई वर्षो से वह सैनी कोतवाली से कुछ दूर किराए का कमरा लेकर मासूम पुत्री पत्नी और मां के साथ रहते थे आज सुबह घर की छत पर फोन से किसी से बात कर रहे थे मौजूदा समय बरसात हो रही है छत पर पानी भी था खुली हुई केबिल के करेंट की चपेट में वह आ गए जिससे गम्भीर रूप से झुलस गए, सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी है वाकये के समय घर पर उनके परिजन नही थे बैंक कर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है ।
0 Comments