Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने चोरी छिनैती करने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, छह महीने से पुलिस की नाक मेंं कर रखा था दम...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद में छह महीने से लगातार चोरी-छिनैती करने वाले इन तीन युवकों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था, खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल छीनने वाले इस गैंग का राज फाश किया तो पता चला कि ये सब कौशाम्बी के सराय अकिल से शहर में आकर छिनैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 11 बाइक, 41 मोबाइल, तमंचा-कारतूस, 4200 रुपये बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि छह माह से वह घटनाओं को अंजाम दे रहे थे रेलवे स्टेशन के पास से 19 सितंबर को एक बाइक चोरी हो गई थी, खुल्दाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे एसएसआइ रामकिशोर सिंह, एसआइ अमित सिंह, अजय कुमार व मुकेश कुमार आदि बदमाशों की तलाश में लगे रहे और शनिवार देर रात जोगीवीर तिराहे के पास से तीन को पकड़ लिया, इनसे पूछताछ के बाद 11 बाइक, 41 मोबाइल बरामद हुए, एसपी सिटी संतोष कुमार मीना ने इस गैंग का राजफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कौशाम्बी में सराय अकिल के इछना गांव का कुलदीप त्रिपाठी और ऋषि गौतम तथा फकीराबाद का नीरज यादव शामिल हैं इनका एक साथी राज भाग निकलने में सफल हो गया है ।

Post a Comment

0 Comments