Ticker

6/recent/ticker-posts

बदमाशों ने राड से मारकर मोटर साइकिल सवार को किया घायल, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र

कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के कांसीराम कालोनी में निवास करने वाले युवक पर हमले से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन इलाज के लिए फतेहपुर ले गए, मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र हरिराम निवासी ग्राम सभा कोरू जो नगर पंचायत अझुवा के कांसीराम कालोनी में ब्लॉक 8 कमरा नम्बर 93 में पिछले 2 वर्षों से रहता है यह मकान की छतों में सिलेप में जाल बांधने का ठेका लेता है, बीती शाम मोटर साइकिल से फतेहपुर जिला के रामपुर अफ़ोई सिलेप में जाल बांधने गया था वहां से वापस कांसीराम कालोनी आ रहा था टाण्डा पुल के पास 4 व्यक्ति मोटर साइकिल आड़ा तिरक्षा खड़े होकर रोकने का प्रयास किया किंतु राकेश बगल से मोटर साइकिल भगाने लगा राकेश के अनुसार आरोपियों ने लोहे की राड से उसके हाथ मे हमला कर दिया जिससे वह लगभग 50 मीटर आगे जाकर गिर गया, इस दौरान चारों युवक फरार हो गए, पीड़ित कालोनी फोन कर अपने हमदर्दों के साथ कालोनी पहुंचा, जिसे लोग फतेहपुर हड्डी डॉक्टर को दिखाने ले गए वहीं इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज अझुवा गौरव त्रिवेदी ने बताया ऐसी कोई सूचना नही मिली है, मामले को पता लगाकर समुचित कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments