रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा कांसीराम कालोनी में एक युवक की सर्प दंश से मौत हो गयी है, मिली जानकारी के अनुसार लोधन का पुरवा मजरे धुमाई का श्रवण कुमार उम्र तकरीबन 35 वर्ष पुत्र होरीलाल कांशीराम कालोनी के ब्लॉक नम्बर 8 कमरा नम्बर 4 में अपनी पत्नी और डेढ़ माह के मासूम बच्चे के साथ पिछले 2 वर्षों से रहता था उसकी पत्नी ने बताया कि वह और बच्चा चारपाई में सो रहे थे श्रवण कुमार जमीन में सो रहा था जिसे भोर में जहरीले सर्प ने पैर में डस लिया, जिसे मृतक ने पिलास से कुचलने का प्रयास किया तो सर्प ने फिर हांथ में डंस लिया, जिसके बाद श्रवण ने सर्प को उसी समय मारकर कुचल दिया और झाड़ फूक करवाने कोरू गांव चला गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, गम्भीर स्थिति होने पर परिजनों उसे जिला अस्पताल लेकर भागे जहां युवक की स्थिति और गम्भीर हो गई, किसी वजह से परिजन उसे वहीं तेजमती अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी मौत हो गई, मृतक युवक गांव के दूसरी जाति की लड़की को 2 वर्ष पहले भगाकर ले गया था उसी के साथ नगर पंचायत अझुवा की कांशीराम कालोनी में अवैध रूप से निवास कर रहा था वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
0 Comments