Ticker

6/recent/ticker-posts

अक़बर गांव से बकरी उठा ले गए चोर, चिल्लाते रहे लोग मोटर साइकिल से फरार हो गए चोर...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर‌ गांव में बने गौशाला में तैनात केयर टेकर शिवलाल पुत्र रामसुचित गौशाला की केयर टेकरी का कार्य करते है, शिवलाल के अनुसार उसने बकरी पाल रखी थी दोपहर को गौशाला मे कोई नही था वह गाय को चारा लाने चला गया था दोपहर को एक बाइक पर दो अज्ञात आदमी आये और एक बकरी को बाइक पर लाद कर फरार हो गये बगल के खेतो में काम‌कर रहे लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे ।

Post a Comment

0 Comments