रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाएं कम नही हो रही है बीती रात एक और बालू व्यापारी को लूट लिया गया, बतादें कि बद्री प्रसाद निवासी भाखंदा के ट्रक चालक सुबराती को लूट लिया गया है, यमुना पार का ट्रक ड्राइवर सुबरती बालू लाद कर प्रयागराज बालू मंडी जा रहा था, चौराहा पर गाडी खराब हो गई वहीं गाड़ी खड़ी करके चालक सो गया, बीती रात बंद गाड़ी के पास अज्ञात लुटेरे आये और गाड़ी का दरवाजा खोलकर चालक के पैंट मे रखा 28 हजार रुपए लूट कर भाग गए, चौराहे पर चालक के साथ लूट की घटना हो जाती है लेकिन कहीं पुलिस कईब गस्त का पता नहीं था ।
0 Comments