रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक कस्बा में मंगलवार की रात घर की दूसरी मंजिल का छज्जा अचानक ढह गया जिसमें दब कर एक महिला की मौत हो गई, बतादें कि पश्चिम शरीरा के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मुस्तकीम अहमद की 40 वर्षीय पत्नी राबिया बेगम मंगलवार की रात परिवार के सदस्यों के साथ मकान की दूसरी मंजिल में सो रही थी, रात करीब डेढ़ बजे राबिया लघुशंका के लिए उठी और छज्जे पर पहुंची, परिवार वालों का कहना है कि वह बारजे के पास जैसे ही पहुंची अचानक मकान का छज्जा गिर गया, इससे राबिया मलबा समेत नीचे गिर गई ।
छज्जा गिरने की तेज आवाज पर राबिया बेगम के परिवार के लोगों की नींद खुल गई, हादसा देख वह सहम गए, चीखते हुए नीचे पहुंचे, तब तक लोगों की भीड़ जुट गई थी सभी ने मिलकर मलबे को हटाकर राबिया बेगम को बाहर निकाला, तत्काल आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
0 Comments