रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में अपराधियों को राहत देने का लगातार सराय अकिल पुलिस पर आरोप लगता चला रहा है एक बार फिर सराय अकिल पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं 3 लोगों ने मिलकर युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला किया था एक युवक पर मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है दो आरोपियों को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है, दिनदहाड़े बाइक सवार युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला करने के मामले में सराय अकिल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, पुलिस के इस खेल के पीछे साजिश की बू आ रही है गंभीर अपराध में मामूली धारा दर्ज करने वाले सराय अकिल पुलिस के कारनामों की उच्चाधिकारियों ने जांच कराई तो सराय अकिल पुलिस की मुसीबत बढ़ना तय है, घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल कस्बे के करन चौराहे पर 10 सितंबर को दिनदहाड़े मोनू त्रिपाठी पुत्र भगवानदीन त्रिपाठी निवासी रकसराई पर साइकिल चोर युवकों ने अपने साथियों के साथ मिल कर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया था इस हमले में मोनू त्रिपाठी गंभीर हालत में लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े थे आनन-फानन में लहूलुहान मोनू त्रिपाठी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत गंभीर है, साइकिल चोरी के विवाद में करन चौराहा में चाकू मारकर मोनू को घायल कर फरार हुए सचिन गौतम पुत्र सर्वेश गौतम निवासी ग्राम रकसराई को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अवधराज यादव ने मय फ़ोर्स बीती रात पावर हाउस तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है अभियुक्त के खिलाफ सराय अकिल पुलिस ने अपराध संख्या 344/2022 धारा 324, 506 एवं अपराध संख्या 346/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है, अब सवाल उठता है कि साइकिल चोर ने दिनदहाड़े चाकू से प्राणघातक हमला किया है जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक तरफ मुख्य हमलावर को राहत दिया तो दूसरी तरफ घटना में शामिल अन्य लोगों को क्लीन चिट दे दी है सराय अकिल पुलिस का यह कारनामा बेहद संवेदनशील है, इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों को जांच कराकर सराय अकिल पुलिस के कारनामों को बेनकाब करते हुए इन्हें दण्डित किए जाने की आवश्यकता है ।
0 Comments