ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना अन्तर्गत मंहगाव चौकी के समीप स्थित मंहगाव इण्टर कालेज में दो दिन पूर्व सीट पर बैठने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया था जिसमें एक छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर कमल कुमार छात्र के ऊपर जानलेवा हमला करवाया था, पीड़ित के पिता ने चरवा थाना में सात नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था, इसी क्रम में थाना चरवा पुलिस के उप निरीक्षक बलराम सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुoअo संख्या 238/22 धारा, 147, 148, 149, 323, 504, 308 भादवि से सम्बंधित दो अभियुक्त अफान उल्ला, तल्हा उल्ला पुत्रगण मतलूब उल्ला निवासीगण उजहिनी खालसा को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया जहां से उन्हें माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया ।
0 Comments