ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में दो पक्षों के मध्य हो रहे विवाद के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें वहीं से गुजर रहे एक व्यक्ति को गोली लग गई, गोली लगने से व्यक्ति वही गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने जानकारी लेते हुए फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है, गोली चलने की घटना के बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि 2 पक्षों के मध्य हो रहे विवाद के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें वहीं रास्ते से गुजर रहे नत्थू लाल नाम के व्यक्ति को गोली लग गई, वह घायल हो गए हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है फायरिंग करने वालों की तलाश पुलिस तेजी से कर रही है, घटना कारित करने में कौन कौन लोग शामिल थे इसकी भी छानबीन पुलिस टीम द्वारा की जा रही है, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कराई जाएगी ।
0 Comments