ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में सीएचसी अधीक्षक कक्ष में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने एएनएम, संगनि और आशा बहूओं को मौजूदा समय में दिनों दिन बदलते मौसम में फ़ैल रहें संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए हैं, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बुखार ज़ुखाम खशी आदि के मरीजों की भीड़ अस्पताल में बढ़ रहीं हैं, इससे गांव गांव में एएनएम, आशा बहूएं सर्तक रहें लोगों को बुखार से बचाव उपाय बताकर स्वयं इलाज ना करें, झोलाछाप के इलाज से बेहतर सीएचसी में इलाज के लिए प्रेरित करें, आगामी माह अक्टूबर में चलने वाले संचारी रोग बचाव के लिए जागरुकता अभियान के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई, इस मौके पर ब्लाक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जय श्री अरजारिया, एनएनएम प्रभारी सितारा, राजकुमार, बघेल, आशुतोष चौबे आदि मौजूद रहे ।
0 Comments