Ticker

अराजकतत्वों ने दुकान के छप्पर में लगाई आग, गरीब की पूरी दुकान जलकर हुई स्वाहा...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र

कौशाम्बी : जनपद में सिराथू तहसील क्षेत्र के रहने वाले राम सिंह पटेल पुत्र सुरात सिंह डेढ़ सहिया निवासी जो गांव के निकट कड़ाघाट को जाने वाले मार्ग पर छप्पर डालकर चाय, पान की दुकान चलाते हैं इसी दुकान के बल पर अपने परिवार का गुजारा करते हैं बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकानदार के छप्पर में आग लगा दिया, जिससे पूरी दुकान जलकर स्वाहा हो गई, सुबह होते ही राम सिंह पटेल के पुत्र ने देखा कि छप्पर में किसी व्यक्ति ने आग लगा दिया है वह जलकर खाक हो गई है तो उसके होश उड़ गए जो तस्वीर साफ तौर पर देखा जा सकता है, पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से किया है ।

Post a Comment

0 Comments