Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित किसानों की आवाज बना भारती जागृति मिशन, अन्ना जानवरों से किसानों को मिले छुटकारा उठाई मांग...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में चरखारी तहसील के ग्राम पंचायत पाठा के पीड़ित किसानों की समस्या मामले को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन तथा भारतीय जागृति मिशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी मुन्ना लाल राठौर के नेतृत्व में चरखारी तहसील प्रांगण में ग्राम पंचायत पाठा पीड़ित किसानों को राहत कोष की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से उप जिलाधिकारी चरखारी श्वेता पांडे को प्रार्थना पत्र देकर राहत कोष की मांग की गई है, पाठा के पीड़ित किसानों ने बताया की समय पर बारिश ना होने से कुछ फसल खराब हो गई थी और अतिवृष्टि के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई है, इलाके में तैनात लेखपाल उदित नारायण के द्वारा फसल नुकसान नहीं दिखाया जा रहा है कुछ  8 से 10 किसानों का नुकसान दिखाया गया है, लेखपाल द्वारा राहत कोष की फीडिंग नहीं की जा रही है लेखपाल के कहने पर अधिक्तर किसानों ने फसल बीमा भी कराया था लेखपाल उदित नारायण पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए किसी अन्य लेखपाल के द्वारा मौके पर जांच कराकर अन्य ग्राम पंचायतों की तरह ग्राम पंचायत पाठा पर भी राहत कोष को दिलाने की मांग की है, साथ ही समाजसेवियों ने तत्काल राहत कोष दिलाने और जिले के अन्ना जानवरों को गौशाला पर बंद कराए जाने तथा किसानों को सिंचाई हेतु अस्थाई विद्युत कनेक्शन सरल प्रक्रिया से दिलाए जाने की मांग की है ।

इस दौरान भारतीय जागृति मिशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना लाल राठौर, जिला अध्यक्ष हरि ओम सोनी, जिला सचिव जतन सिंह, इरशाद हुसैन, भारतीय हरधर किसान यूनियन जिला अध्यक्ष जनक सिंह परिहार, ग्राम पंचायत सदस्य उदय भान सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह गौतम, मुन्ना बाबा सिंह, हरिश्चंद्र राजावत, कुबेर सिंह, राम अवतार सिंह, खेमराज राठौर, इंद्रपाल राठौर राजेंद्र सिंह, महेश्वरी दीन विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य राकेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, अमर सिंह, नवाब सिंह, हिमांशु तिवारी गोपाल बाजपेई, दीपक सिंह, खेमचंद कुशवाहा, अनुरागी समेत संगठन के कई पदाधिकारी एवं गांव के सैकड़ों की संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments