ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में हिंदू धर्म का त्यौहार नवरात्रि विसर्जन तथा दशहरा धूमधाम से मनाया गया ये त्यौहार लोगों में आपसी सौहार्द को बढ़ाता है, चरखारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूपा सालट, नरेड़ी, स्वासा माफ, टोला सोयम आदि ग्राम पंचायतों में पुलिस व्यवस्था की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाया गया, इस त्यौहार को हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, पुलिस बल द्वारा लोगों को समझाया आ की इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के तौर पर मनाया जाए जिससे समाज में कोई अराजकता ना फैले, पुलिस बल में चौकी प्रभारी सूपा हरिभजन गौतम के साथ कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल सुयश दुबे, कॉन्स्टेबल गौरव बरसैंया, कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 Comments