Ticker

6/recent/ticker-posts

फैमिली मार्केट से चोरों ने नगदी समेत लाखों का सामान किया पार, पुलिस ने बुलाई फॉरेंसिक टीम..

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र की महगांव चौकी अंतर्गत फैमिली बाजार मार्केट में चोरों ने बाती रात धावा बोल दिया, जबकि फैमिली बाजार मार्केट चौकी महगांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है, फैमिली मार्केट से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है फैमिली मार्केट के संचालक अरविंद केसरवानी पुत्र राम चंद्र केसरवानी के अनुसार बीती रात चोरों ने फैमिली मार्केट की शटर का ताला तोड़कर मार्केट के अंदर घुस गए और काउंटर के ड्रॉल में रखे नगदी समेत कीमती सामान उठा ले गए, सुबह जब मार्केट के ताला खोलकर संचालक अंदर गया तो मार्केट का हाल देखकर उसके होश उड़ गए, जिसके बाद मार्केट संचालक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया ।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है, बतादें कि इन दिनों जबसे थानेदार आलोक कुमार ने थाने का चार्ज संभाला है तबसे अपराधियों का सीना आसमान छू रहा है जगह जगह कोई ना कोई घटना घट रही है, लगातार चोरी, मारपीट, कच्ची शराब का निर्माण, केरोसिन, मादक पदार्थों की बिक्री समेत कई संगीन अपराधों की क्षेत्र में बढ़ोतरी हो गई है थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments