Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, दो युवक वरुणा नदी में डूबे, दोनों की हालत गंभीर...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज : जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया गंगापार के फूलपुर में वरुणा नदी पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक बुधवार की शाम गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, यह देख साथ के लोगों ने उन्‍हें मशक्‍कत के बाद बाहर निकाला, दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है एक को शहर के एसआरएन अस्‍पताल में तो दूसरे को स्थानीय निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, फूलपुर में हादसा : शारदीय नवरात्र में फूलपुर कोतवाली इलाके के वरुणा बाजार में पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्‍थापित करके पूजन-अर्चन किया गया था। विजयदशमी के दिन आज बुधवार को ढोल-तासे की धुन पर नाचते-गाते भक्‍त प्रतिमा विसर्जन के लिए वरुणा नदी शाम लगभग चार बजे पहुंचे, वरुणा नदी में दुगा प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा था इसी दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए आए अमरेश तिवारी पुत्र राम अभिलाष तिवारी, आनंद गौड़ पुत्र मुन्ना लाल गौड़ निवासी मोहम्मदाबाद उर्फ मैलवन गहरे पानी में चले गए, गहरे पानी में जाकर दोनों डूबने लगे, यह देखते ही साथ आए लोगों ने किसी प्रकार उन्‍हें नदी से बाहर निकाला, दोनों युवक अस्‍पताल में भर्ती : हालत गंभीर होने के कारण दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर लाया गया दोनों के परिवार के लोग भी जानकारी होने पर वहां पहुंचे, अमरेश तिवारी की हालत नाज़ुक होने के कारण उसे एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया, वहीं आनंद गौड़ के परिवार के लोग उसे फूलपुर स्थित किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments