Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत चरवा में लाखों रुपए खर्च करके खरीदी गई कूड़ा गाड़ी फांक रही हवा, चारों तरफ से लगा गंदगी का अंबार...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत चरवा क्षेत्र में साफ सफाई और कूड़ा उठाने के उद्देश्य से लाखों रुपए खर्च करके कूड़ा गाड़ी खरीदी गई है, लेकिन खरीदी गई सभी कूड़ा गाड़ियां नगर पंचायत कार्यालय में खड़ी खड़ी हवा फांक रही हैं, इनका उपयोग कई महीने बाद भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है, पूरे नगर पंचायत चरवा क्षेत्र में जगह जगह गंदगी व्याप्त है साफ सफाई व्यवस्था चौपट है, लाखों रुपए खर्च करके कूड़ा गाड़ी खरीदे जाने के बाद उसका उपयोग नहीं किया जाना विभाग की निष्ठा पर तमाम सवाल खड़े कर रहा है, नगर क्षेत्र के लोग गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं डेंगू जैसी महामारी से आम जनता त्रस्त है लेकिन उसके बाद भी साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से नही चल रही है, सूत्रों की माने तो एक माननीय कूड़ा गाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने और नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने के लिए अपने नाम का शोहरत लेने को उतावले है, माननीय के इस मकसद ने कूड़ा गाड़ी को उपयोग में लाने से रोकवा दिया है जिससे अधिषासी अधिकारी कूड़ा गाड़ी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं इस मामले की चर्चा नगर क्षेत्र में हो रही है ।

Post a Comment

0 Comments