Ticker

6/recent/ticker-posts

कूड़ा करकट से भरा पुरैनी गांव, खड़ंजा नाली सब ध्वस्त, ग्राम प्रधान और सचिव डकार रहे सरकारी धन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड चायल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन साबित हो रही हैं, विकास खंड के किसी भी ग्राम पंचायत में जाइए तो आपको नजारा देखकर बखूबी पता चल जाएगा कि जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है, चायल विकास खंड के पुरैनी गांव में चारों तरफ कूड़ा करकट भरा हुआ है, खड़ंजा नाली रोड सब ध्वस्त हो चुके हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट करके डकार रहे हैं, ग्राम पंचायत में गंदगी के चलते ग्रामीण डेंगू मलेरिया समेत कई घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं, वहीं उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि पुरैनी गांव में साफ सफाई कि कहीं कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है सफाई कर्मी को सालों से नहीं देखा गया है ।

Post a Comment

0 Comments