रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में एक टाटा सूमो सरकारी गाड़ी को बचाने के चक्कर मे कंटेनर पलट गया जिससे सड़क के दोनों लाइनों में लंबा जाम लग गया, सड़क पर जाम की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और कड़ी मेहनत करके सड़क का जाम हटवाया है, मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनर प्रयागराज की तरफ से कानपुर की ओर जा रहा था उत्तर प्रदेश सरकार लिखी टाटा सूमो गाड़ी पीछे थी ,सूमो ड्राइवर ने डोरमा के पास कट से दूसरी तरफ स्पीड में गाड़ी मोड़ दिया वहीं दूसरी पटरी में जा रहे दूसरे कंटेनर के ड्राइवर अरुण यादव पुत्र प्रभु यादव दरभंगा बिहार की कंटेनर से भिड़ कर पलट गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, सूचना पर कोतवाली सैनी पुलिस और एनएचआई एम्बुलेंस मौके पर पहुंची कंटेनर में घायल ड्राइवर और खलासी को निकाल कर प्रयागराज के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया दिया है, समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम पता नही मालूम हो सका है मौके पर रहे राहगीरों ने बताया 3 लोग घायल थे वहीं दूसरे पटरी में जा रहे कंटेनर ड्राइवर ने बताया मेरी गाड़ी का चद्दर भी टक्कर से फट गया है, अरुण यादव 1 कंटेनर में 105 मोटर साइकिल लाद कर दिल्ली गुड़गांव से आसन सोल बिहार जा रहा है, टाटा सूमो में भी टक्कर से आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है लम्बे जाम को स्थानीय सैनी कोतवाली की पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद खाली करवा दिया ।
0 Comments