रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के बंथरी गांव में एक महिला ने अपने मायके से भागकर युवक के साथ लव मैरिज किया था कुछ दिनों बाद महिला का पति से विवाद होने लगा और आए दिन महिला की पिटाई उसका पति किया करता था, मंगलवार को महिला की लाश कुएं में मिली है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के बंथरी गांव निवासी मनोज कुमार के साथ तीन वर्ष पहले उमा देवी ने लव मैरिज किया था महिला उमा देवी अपने मायके से भाग कर मनोज के पास आई थी कुछ दिन तक तो ठीक ठाक चलता रहा लेकिन फिर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट शुरू हो गया, इस बात की पुष्टि आस पड़ोस के लोग भी करते हैं मंगलवार को विवाहिता की लाश कुएं में मिली है, चर्चाओ पर जाए तो उसके प्रेमी पति ने परिजनों के साथ मिलकर महिला की हत्या करके लाश को कुएं में फेंक दिया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है खबर लिखे जाने तक अन्य जानकारी नहीं उपलब्ध हो सकी है ।
0 Comments