रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी मार्ग पर विशारा पेट्रोल पंप के पास बीते दिन पहले फिल्मी स्टाइल में 4 बदमाशों ने एक गाड़ी को लूट लिया था इसके बाद मौके से फरार हो गए थे, लूट की वारदात पेट्रोल पंप के सीसी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को शहजादपुर गंगापुल के पास गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है, सभी बदमाशों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव 24 घंटे के अंतराल में लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी मार्ग पर विशारा पेट्रोल पंप के पास बीती रात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में जायलो कार लूट लिया था घटना को क्षेत्राधिकारी सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह, थाना अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह चंदेल के साथ लगाया गया था, पुलिस की टीमों ने क्षेत्राधिकारी सिराथू कृष्ण गोपाल के निर्देशन में 24 घंटे के अंदर गंगापुल शहजादपुर के पास मध्यप्रदेश में बेचने के लिए जा रहे 4 बदमाशों को लूट की गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया ।
0 Comments