रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 612 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, सांसद ने नवविवाहित जोड़ों के आर्शीवाद देकर ईश्वर से दाम्पत्य जीवन को खुशहाल रखने की कामना किया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत आज नवीन मण्डी समिति, ओसा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 612 जोड़े विवाह के बन्धन में बधें, जिसमें 3 जोड़े मुस्लिम समुदाय के भी सम्मिलित रहे ।
इस दौरान सांसद विनोद सोनकर, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी ने नव जोड़ों को आर्शीवाद दिया एवं ईश्वर से सफल, सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना किया, सासंद ने दैनिक जागरण के सुरक्षित यातायात “इन दौड़ती भागती सड़कों पर” महाभियान के तहत सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए नवनिवाहित जोड़ों को शपथ दिलाई, सासंद विनोद सोनकर ने आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतने लम्बे सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में शादी का यह महाकुम्भ उन्हें कभी देखने को नहीं मिला, जिसे आज देखने का अवसर मिला है, उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को इतने भव्य तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया, उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि विवाह के बन्धन में बंधने वाले जिन परिवारों के घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है, उन सभी की जॉच कराकर, उन्हें शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जाय, इसके साथ ही साथ ऐसे परिवार, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है या कच्चा मकान है, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर, उन्हें आवास उपलब्ध करायी जाय, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसी सरकार है जो बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा एंव विवाह तक चिन्ता कर अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रहीं हैं, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, जिसका परिणाम है कि लिंगानुपात में बढ़ोत्तरी हुई है ।
उन्होंने कहा कि गरीब मॉ को अब अपनी बेटी के विवाह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह करा रही हैं उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि के रूप में 35000 पैतीस हजार रूपये कन्या के खाते में अंतरित की जाती हैतथा विवाहित जोड़ों को विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री कपडे़, विछिया, पायल, वर्तन के लिए 10000 दस हजार रूपये दिया जाता है प्रत्येक विवाहित जोड़े पर शादी व्यवस्था के लिए रूपये 06 हजार खर्च करने का प्रावधान है इस प्रकार कुल 51 हजार रूपये प्रत्येक जोड़े पर व्यय किये जाने का प्राविधान है ।
0 Comments